नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने अपने कारनामे से खाकी को एक बार फिर दागदार कर दिया है। दरअसल एसआई पर आरोप है कि उसने कोर्ट के नाम से फर्जी ऑर्डर बनाकर साइबर ठगी के मामलों में फ्रीज हुए अकाउंट्स को डी-फ्रीज करवाया। इसके बाद उसमें जमा ठगी की रकम को आरोपियों के साथ मिलकर निकाल लिया। आरोपियों ने अब तक इस तरह करीब पांच करोड़ रुपये का गबन किया है। एक बैंक इस तरह के एक फर्जी कोर्ट ऑर्डर को लेकर साकेत कोर्ट पहुंचा तो सारे खेल का खुलासा हुआ। पुलिस सूत्र का कहना है कि आरोपी एसआई के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि आज सुबह खबर लिखे जाने तक अडिशनल डीसीपी साउथ अचिन गर्ग ने मामले के बारे में पूछने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं पीसीआर यूनिट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है था कि उन्हें आरोपी के खिलाफ डिपार्टमेंट एंक्वायरी (डीई) की चलने की जानकारी तो है, लेकिन उस पर केस दर्ज हुआ है या नहीं, वह इसके बारे में पता करने के बाद ही बता पाएंगे। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/01/मई/2025