राज्य
01-May-2025
...


उल्हासनगर, (ईएमएस)। उल्हास नदी में संभावित बाढ़ से बचाव एवं आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से उमाई रक्षक दल एवं उल्हास नदी बचाव कृती समिति द्वारा आयोजित 4 दिवसीय बचाव प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गुरुवार दिनांक 1 मई को उमाई घाट, मोहना बंधारा, शहाड उल्हासनगर-1 में किया गया। शशिकांत दायमा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के पहले ही दिन विभिन्न आयु वर्गों के लगभग 100 से अधिक नागरिकों, स्वयंसेवकों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर में प्रशिक्षकों द्वारा बाढ़ जैसे आपातकालीन हालातों में सुरक्षित बचाव हेतु तकनीकी जानकारी, रस्सी के माध्यम से बचाव कार्य, प्राथमिक उपचार के तरीके जैसे विषयों पर प्रायोगिक प्रदर्शन और संवाद आधारित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर आयोजकों ने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल प्रशिक्षण देना नहीं, बल्कि हर गांव और बस्ती में एक ऐसा सजग स्वयंसेवक तैयार करना है जो किसी भी आपदा की स्थिति में तत्परता से जीवन बचा सके।” संतोष झा- ०१ मई/२०२५/ईएमएस