रायपुर(ईएमएस)। रायपुर रेंज में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। साइबर ठगी के मामलों में म्यूल बैंक अकाउंट खोलने, उन्हें संचालित करने और धोखाधड़ी की रकम को ठिकाने लगाने में शामिल 4 एजेंट-ब्रोकरों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक इस अभियान में कुल 212 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर थाना रायपुर ने म्यूल अकाउंट की गहन जांच शुरू की थी। थाना गंज रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 79/25 की विवेचना के दौरान इन एजेंटों की संलिप्तता उजागर हुई। गिरफ्तार आरोपियों पर धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं- सुनील वॉल्टर (25 वर्ष), निवासी छोटा पारा, बालाजी चौक, आरवीएच कॉलोनी, खमतराई,आरिफ मण्डावी (20 वर्ष), निवासी डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, पूजा पंडाल, खमतराई,संजय सिंह ठण्डन (30 वर्ष), निवासी टाईप 1 कॉलोनी, वार्ड नं 06, खमतराई,मनीष कुमार वर्मा (22 वर्ष), निवासी दुर्गा नगर, पंडरी। आरोपियों द्वारा फर्जी खातों के माध्यम से भारी मात्रा में ठगी की रकम को ट्रांसफर कर छिपाया गया था। पुलिस तकनीकी जांच और पूछताछ के आधार पर अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में भी जुटी हुई है। रेंज साइबर थाना आगे भी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई जारी रखेगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)01 मई 2025