क्षेत्रीय
01-May-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये डबरा कस्बे में यहाँ की रेडक्रॉस सोसायटी की उप शाखा ने ई-लाइब्रेरी के रूप में सराहनीय पहल की है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को ई-लायब्रेरी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मौजूद बालिकाओं का आह्वान किया कि वे समय का सदुपयोग करें और डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ उठाकर पूरी दुनिया के बारे में जानें व समझें। यह लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिये अत्यंत उपयोगी है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों से भी कहा कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के लिये अच्छा वातावरण दें व उन्हें सदैव प्रोत्साहित करते रहें। जरूरी नहीं कि हर बार अच्छा ही परिणाम आयेगा। यदि आप सब अपने बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा बच्चों की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने माता-पिता व अभिभावकों के भरोसे पर खरे उतरें। केवल नौकरी ही सफलता की मंजिल नहीं है। आप सब अच्छे उद्यमी, खिलाड़ी, कलाकार, अभियंता व चिकित्सक भी बन सकते हैं। श्रीमती चौहान ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ व्यायाम व खेलों के लिये भी कुछ समय निकालें। इससे आप सबको अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिये सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। सुखद संयोग रहा है कि डबरा की इस डिजिटल लाइब्रेरी भवन का शिलान्यास व लोकार्पण करने का अवसर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान को मिला है। उन्होंने बालिकाओं के साथ इस लाइब्रेरी भवन का लोकार्पण किया। इस ई-लाइब्रेरी में 15 कम्प्यूटर की व्यवस्था समाज सेवियों की मदद से की गई है। यह लाइब्रेरी प्रात: 8 बजे से सायंकाल 8 बजे तक विद्यार्थियों के लिये खुली रहेगी। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने ई-लाइब्रेरी में ऑफलाइन पढ़ाई के लिये भी प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों का बैंक स्थापित करने के लिये कहा। ई-लाइब्रेरी भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में एसडीएम डबरा एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री दिव्यांशु चौधरी व सचिव श्री दीपक भार्गव व उपाध्यक्ष श्री बसंत कुकरेजा सहित रेडक्रॉस सोसायटी के अन्य पदाधिकारी मंचासीन थे। ई-लाइब्रेरी में पेयजल के लिये वाटर कूलर दान करने वाले गहोई वैश्य महिला संगठन की पदाधिकारियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। ई-लाइब्रेरी में पढ़कर शिक्षक बनी छात्रा कु. मोहिनी गोस्वामी ने ई-लाइब्रेरी भवन बनने पर सभी के प्रति धन्यवाद जताया। साथ ही कहा कि यह लाइब्रेरी खासतौर पर छात्राओं के लिये अत्यंत उपयोगी है। डबरा के विकास के लिये सिविल सोसायटी बनाएँ कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने शहर के सुनियोजित विकास में योगदान दें। केवल सरकार पर ही निर्भर न रहकर सक्षम लोग शहर के विकास में अपना आर्थिक योगदान अवश्य दें। खासकर शहर की आसपास की पहाड़ियों व जमीन एवं सड़कों के किनारे वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करें। इससे डबरा कस्बा हरा – भरा होकर धूल मुक्त होगा। आर्थिक रूप से सम्पन्न लोग शहर के विकास में योगदान देकर औरों के लिये उदाहरण बन सकते हैं। इसके लिये एक सिविल सोसायटी गठित करने का उन्होंने सुझाव दिया।