01-May-2025
...


-पाकिस्तानी मंत्री उगल रहे भारत के खिलाफ जहर, लगा रहे गंभीर आरोप इस्लामाबाद,(ईएमएस)। भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में डरा हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के मंत्री जहर उगलने वाले बयान दे रहे हैं। इस फेहरिस्त में नया नाम जुड़ गया है मरियम औरंगजेब का। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी की सीनियर नेता और पंजाब प्रांत की मंत्री मरियम औरंगजेब अपने भारत-विरोधी बयान को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत अपने ही नागरिकों की मौत पर राजनीति कर रहा है। साथ ही उन्होंने भारत को गीदड़ भभकी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान पर हमला किया तो जवाब तुरंत और मुंहतोड़ मिलेगा। मरियम औरंगजेब ने यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुई एक घटना को लेकर दिया, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 28 लोगों की हत्या कर दी थी। पाक मीडिया के मुताबिक उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मामले में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के पक्ष में है, लेकिन भारत इस मुद्दे को राजनीतिक रंग दे रहा है। मरियम पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ की सीनियर नेता हैं। वे पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेहद करीबी हैं और पहले पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री रह चुकी हैं। उनकी मां ताहिरा औरंगजेब भी लंबे समय तक पाकिस्तान की सांसद रहीं। मरियम को पार्टी की प्रचार मशीन कहा जाता है, क्योंकि वे अक्सर मीडिया ब्रीफिंग के ज़रिए विपक्ष को घेरती रहती हैं। 2025 में वे पंजाब की सीनियर मंत्री हैं, जो प्रांत में सरकार के लिए अहम भूमिका निभा रही हैं। मरियम का विवादों से गहरा रिश्ता रहा है। भारत-विरोधी बयानों के अलावा वे पत्रकारों पर दबाव बनाने और नियंत्रण के आरोपों में घिरी रही हैं। 2022 में लंदन में इमरान खान समर्थकों ने उन्हें घेरकर विरोध प्रदर्शन किया था। उन पर विपक्ष को निशाना बनाने के लिए भ्रामक बयान देने के भी आरोप लगे। विश्लेषकों का मानना है कि मरियम का यह बयान न सिर्फ घरेलू राजनीति को संतुलित करने की कोशिश है, बल्कि पाकिस्तानी जनता में भारत-विरोधी भावना को भुनाने की एक रणनीति हो सकती है। इससे पहले भी कई पाकिस्तानी नेता भारत पर ऐसे बयान देकर अपनी राजनीतिक पकड़ मज़बूत करने की कोशिश कर चुके हैं। सिराज/ईएमएस 01मई25