राज्य
01-May-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के देशव्यापी आह्वान पर बुधवार को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मुस्लिम विकास परिषद के तत्वावधान में जबलपुर में मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर बत्ती गुल अभियान में भाग लिया और रात 9:00 से 9:15 बजे तक अपने-अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, मस्जिदों और फैक्ट्रियों की लाइटें बंद रखकर शांतिपूर्वक विरोध दर्ज कराया। वक़्फ़ संपत्तियों की सुरक्षा, धार्मिक आज़ादी और संविधान प्रदत्त अधिकारों के संरक्षण की मांग को लेकर यह आंदोलन पूरी तरह से गंभीर, शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से किया गया। बत्ती गुल अभियान न केवल एक विरोध था, बल्कि एक संदेश भी — कि वक़्फ़ सम्पत्तियों की हिफ़ाज़त हमारे सामूहिक कर्तव्य का हिस्सा है| इस अवसर पर मुस्लिम विकास परिषद के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुईन अंसारी, पत्रकार अशफाक आरिफ, इस्त्याक अंसारी, इरफान क़ुरैशी, फैजान क़ुरैशी, मुज्जफर क़ुरैशी, नोशाद खलीफा, एड. सलमान खान, अहमद राजा, डॉ. निसार अंसारी, मोनिश अंसारी, साजिद काज़ी, एड. अय्यूब अंसारी, गुलाम साबरी, जावेद मिर्जा, एड. रियाज, शाहिद परवेज, शाहिद खान, मेंहताब अली, सलीम खान, इस्लाम अली, तारिक कुरैशी, लियाकत जावेद आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सुनील साहू / मोनिका / 01 मई 2025/ 05.58