छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत खरीफ वर्ष की तुअर पंजीयन की अंतिम तिथि 15 मई कर दी गई है। समर्थन मूल्य पर तुअर की उपार्जन नीति के अनुसार समर्थन मूल्य रूपये 7550 प्रति क्विंटल पर तुअर का उपार्जन 10 अप्रैल 2025 से 10 जून 2025 की अवधि में किया जा रहा हैं। छिंदवाड़ा जिले में एक खरीदी केन्द्र सहकारी विपणन संस्था मर्यादित छिंदवाड़ा सिवनी रोड छिंदवाडा एवं पांढुर्णा जिले के दो खरीदी केन्द्र सेवा सहकारी संस्था पिपलानारायणवार अंतर्गत सौसर तथा सहकारी विपणन संस्था मर्यादित पांढुर्णा में प्रारंभ हो गये है।1 मई 2025 को पंजीकृत किसानों द्वारा विक्रय किये जाने पर तुअर खरीदी प्रारंभ हो गई हैं। सौंसर एवं पांढुर्णा में आज से तुअर खरीदी प्रारंभ हो गई हैं। ईएमएस / 01 मई 2025