कल्याण, (ईएमएस)। महाराष्ट्र राज्य का 66वां स्थापना दिवस कार्यक्रम गुरुवार दिनांक 1 मई को कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) में उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मनपा के प्रशासक/आयुक्त अभिनव गोयल ने मनपा मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान के गायन के बाद सरकारी निर्णय के अनुसार राज्यगान का ऑडियो टेप बजाया गया। इस अवसर पर मनपा की उपायुक्त वंदना गुलवे, अतुल पाटिल, प्रसाद बोरकर, संजय जाधव, मनपा सचिव किशोर शेलके, कार्यकारी अभियंता प्रशांत भागवत, शैलेश कुलकर्णी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। अपने संबोधन में आयुक्त अभिनव गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र की भूमि संतों की भूमि है, हमें उनके आदर्शों को आगे रखना चाहिए। इस वर्ष हम संविधान का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। प्रत्येक नागरिक को संविधान के मूल्यों और आदर्शों को सुरक्षित रखना चाहिए। ये मूल्य हमारे अंदर पैदा होने चाहिए और प्रत्येक नागरिक को राज्य और देश के विकास में योगदान देना चाहिए ताकि हमारा महाराष्ट्र, भारत, प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सके। आयुक्त अभिनव गोयल ने सभी उपस्थितजनों और नागरिकों को महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर, केंद्र सरकार की “प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” के प्रचार-प्रसार के लिए मनपा के विद्युत विभाग द्वारा तैयार की गई सूचना पत्रक का विमोचन किया गया। कार्यकारी अभियंता प्रशांत भागवत ने बताया कि सौर ऊर्जा हरित ऊर्जा है और अधिक से अधिक नागरिकों को इसका उपयोग करना चाहिए, इस बारे में जनजागृति पैदा करने की दृष्टि से यह पत्रक तैयार कर वितरित किया जाएगा। मनपा के डोंबिवली प्रभाग में अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड़ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपायुक्त रमेश मिसाल, सहायक आयुक्त हेमा मुंबरकर, राजेश सावंत, उप अभियंता अजय महाजन, महेश गुप्ते और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इसी तरह, दत्तनगर, डोंबिवली (पूर्व) में 150 फुट का ध्वज मनपा की शहर अभियंता अनीता परदेशी द्वारा फहराया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त संजय कुमार कुमावत, उप अभियंता वसईकर, नाखवे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे। संतोष झा- ०१ मई/२०२५/ईएमएस