राष्ट्रीय
01-May-2025


34 साल की नौकरी में 57 ट्रांसफर हुए चंडीगढ़ (ईएमएस)। हरियाणा के मशहूर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने अपने रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि आज मेरा आईएएस करियर पूरा हुआ। अपने परिवार, सहकर्मियों और सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया, जिनके अटूट समर्थन के बिना यह सफर संभव नहीं था। अगर इस सफर के दौरान मेरे कारण किसी को ठेस पहुंची हो, तब मैं माफी चाहता हूं। खेमका के सोशल मीडिया पर करीब चार लाख फॉलोअर्स हैं। रिटायर्ड आईएएस अपने सोशल मीडिया हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़ी हस्तियों को फॉलो करते हैं। खेमका की 34 साल की नौकरी में 57 ट्रांसफर हुए थे। इस दौरान 8 पोस्ट ऐसी रहीं, जिसमें एक माह का भी कार्यकाल पूरा नहीं कर सके थे। इसी रिपोर्ट कार्ड के साथ ही हरियाणा के सबसे चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका बुधवार को रिटायर हुए। हरियाणा की आईएएस एसोसिएशन ने उन्हें विदाई दी। खेमका हरियाणा परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर थे। इस दौरान परिवहन मंत्री अनिल विज भी रिटायरमेंट पार्टी में पहुंचे थे। 1991 बैच के सीनियर आईएएस खेमका पूरे देश में अपने ट्रांसफर को लेकर चर्चा में रहे हैं। मगर, उनका नाम तब सुर्खियों में आया, जब उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी और डीएलएफ के बीच 2012 में गुरुग्राम के मानेसर-शिकोहपुर में 3.5 एकड़ जमीन के सौदे के म्यूटेशन को रद्द किया। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार के दौरान इस लैंड डील का मुद्दा उठाया। ये मुद्दा देशव्यापी बन गया, भाजपा ने हर प्रदेश में इस जोर-शोर से उठाया। आशीष दुबे / 01 मई 2025