नर्मदापुरम (ईएमएस)। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, नर्मदापुरम द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का आयोजन 08 मई 2025 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) नर्मदापुरम में किया जाएगा। तत्संबंध में कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा रोजगार मेले के सुचारु आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंप उनकी ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा रोजगार मेला का संपूर्ण प्रभार का दायित्व श्रीमती बबीता राठौर डिप्टी कलेक्टर नर्मदापुरम को सौंपा है। तथा रोजगार मेला के आयोजन संबंधी अन्य कार्यो एवं व्यवस्थाओं के लिए भी अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। ईएमएस / 01,मई,2025