नर्मदापुरम (ईएमएस)। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, नर्मदापुरम द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का आयोजन 08 मई 2025 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई.) नर्मदापुरम में किया जाएगा। रोजगार एवं स्वरोजगार में छात्र-छात्राओं को निजि क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार हितधारकों के लिये स्टॉल लगाये जायेंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए कहा है कि रोजगार के इच्छुक युवक एवं युवतियां https://forms.gle/yy43esvYhk1CrRBF7 पर अपना पंजीयन कर सकते है। युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला में परियोजना अधिकारी नगरीय विकास एवं आवास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवये पशु पालन विभाग, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम, सहायक संचालक मछुआ कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, सहायक संचालक मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्या कल्याण विभाग रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। रोजगार मेला में ट्राइडेंट (बुदनी), ऐ.वी.एस.एफ ऐवियेशन ऐकेडमी, टेक्नोटास्क, ज़ेड प्लस ऐकेडमी, यशस्वी ऐकैडमी (भोपाल). नवकिसान वायोटेक, मेस्का, ऐ.पी.एन. सोलर, पुखराज, SIS सिक्योरिटी, भारतीय जीवन बीमा, एम.आई.सी., कोल्टिंग एण्ड डिजाइन, ग्लेसिओ, पुष्कल ऐग्रीटेक लिमिटेड, नवभारत फर्टीलाइजर, गोकलदास ऐक्सपोर्ट आदि कंपनियां उपस्थित रहेंगी। ईएमएस / 01,मई,2025