राज्य
01-May-2025
...


पटना, (ईएमएस)। गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में महान समाजवादी नेता एवं चिंतक मधु लिमये की जयंती प्रदेश महासचिव मदन शर्मा की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस अवसर पर मधु लिमये के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि मधु लिमये महान समाजवादी नेता थे। वे जीवन भर दलितों, पिछड़ों, तथा अल्पसंख्यकों के हितों की बेहतरी के लिए आवाज उठाते रहें। गोवा मुक्ति आन्दोलन में उनका सर्वाधिक योगदान था। वे एक महान राजनीतिक चिंतक और संसदीय परम्परा के ज्ञाता थे। एक प्रखर सांसद के रूप में उनका योगदान भारतीय राजनीति में अमर रहेगा। राष्ट्रीय जनता दल उनके आदर्शाे पर चल रहा है। मधु लिमये के तैलचित्र पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव, प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, प्रदेश महासचिव देवकिशुन ठाकुर, फैयाज आलम कमाल, अशोक यादव, डॉ.प्रेम कुमार गुप्ता, भाई अरुण कुमार, प्रमोद कुमार राम, संजय यादव, निर्भय कुमार अंबेडकर, हुमायूं अख्तर तारिक, अभिषेक सिंह, राजेश यादव, रितु जायसवाल, पीके चौधरी, विजय कुमार यादव, कुमार राय, उपेंद्र चंद्रवंशी, विनोद भगत चौरसिया, रामानंद प्रसाद, डॉ.लाल बाबू, गणेश कुमार यादव, शिवेंद्र तांती, डॉ.राजेश यादव, गुड्डू यादव, संजीत कुमार ठाकुर, दिनेश कुमार राम, अर्जुन ठाकुर, मनोज यादव, चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित दर्जनों राजद कार्यकर्त्ताओं ने मधु लिमये के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। संतोष झा- ०१ मई/२०२५/ईएमएस