राज्य
01-May-2025


मेरा केवाईसी एप से कर सकते हैं ई-केवायसी नरसिंहपुर (ईएमएस)। जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकान से प्रतिमाह खाद्यान्न प्राप्त करने वाले ऐसे समस्त हितग्राहियों को सूचित किया गया है कि वे अपने परिवार के सभी सदस्यों का ई- केवायसी 15 मई तक करना आवश्यक है। जिन हितग्राहियों व उनके परिजनों की 15 मई तक ई- केवायसी नहीं होगी, उन्हें माह जून 2025 से खाद्यान्न प्राप्त नहीं होगा। जिन सदस्यों/हितग्राहियों के 5 वर्ष तक के छोटे बच्चों और बुजुर्ग का बायोमेट्रिक सत्यापन/ईकेवायसी पीओएस मशीन से नहीं हो पा रहा हैं। वे एन्ड्राइड मोबाइल के मेरा केवाईसी (kyc) एप के द्वारा गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके ईकेवायसी कर सकते हैं। ईकेवायसी करते समय उसी मोबाइल का उपयोग करें जो कि आधार कार्ड में रजिस्टर्ड हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी नरसिंहपुर ने बताया कि समस्त हितग्राही सुगमता से राशन प्राप्त करने के लिए 15 मई तक ई- केवायसी निर्धारित समय में शासकीय उचित मूल्य दुकान पर पीओएस मशीन के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें। राहुल वासनिक / ईएमएस / 01 मई 2025