राष्ट्रीय
01-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। राजस्थान के जैसलमेर जिले से इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 40 वर्षीय पठान खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी पठान खान लंबे समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर के तौर पर काम कर रहा था और भारत-पाक सीमा से सटे क्षेत्रों की संवेदनशील जानकारियां साझा करता था। पठान खान को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उसे पहले भी करीब एक माह पूर्व शक के आधार पर पकड़ा गया था, लेकिन इस बार जब जांच एजेंसियों ने गहराई से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। उसके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत जयपुर में मामला दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया है कि पठान खान सेना के सीमावर्ती क्षेत्रों की गतिविधियों पर नजर रखता था और लगातार वीडियो और तस्वीरें पाकिस्तान भेजता था। इन सामरिक जानकारियों के बदले उसे पाकिस्तान से पैसे मिलते थे। फोन और इंटरनेट चैट्स के ज़रिए उसकी पाकिस्तान में मौजूद आईएसआई हैंडलर्स से लगातार बातचीत के साक्ष्य मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, पठान खान वर्ष 2019 में पाकिस्तान गया था और वहीं पर उसके पाकिस्तान स्थित रिश्तेदारों से मुलाकात हुई। आशंका जताई जा रही है कि उसी दौरान वह आईएसआई के संपर्क में आया और फिर भारत लौटकर जासूसी का नेटवर्क सक्रिय कर दिया। सुबोध\०१\०५\२०२५