इन्दौर (ईएमएस) 24वीं मध्यप्रदेश राज्य वुशू चैंपियनशिप के लिए इंदौर के खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया रेखा नायर, शेखर पटवा और वुशू एसोसिएशन इंदौर के सचिव इंद्रदेव शर्मा की उपस्थिति में हुई। संचालन सुधांशु निंबालकर ने किया। जबलपुर में आयोजित होने वाली इस चैम्पियनशिप हेतु चयनित खिलाड़ियों में सब जूनियर वर्ग में आराध्या एम, अनाया सोनी, आदित्य सिंह भाटिया, अथर्व जोशी, आरव जैन, तविश चौबे, भावेश कुमावत, प्रांजल रावतले, श्रवण शर्मा, वीर प्रताप सिंह, श्रेयांश साहू, ओजस शर्मा, सार्थक मालवीय। जूनियर वर्ग में निरुपम सिन्हा, अश्विन खेरदे, गुंजित कनाडे, महिमा कनाडे, हंसिका पटेल, कामना पटेल, निखिल खेरदे। वहीं सीनियर वर्ग में निकिता भास्कले, साक्षी जागरिया, प्रमोद गोस्वामी, अजय विश्वकर्मा, खुशी पटेल, दिशा गौतम शामिल है। आनन्द पुरोहित/ 01 मई 2025