राज्य
01-May-2025


निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ससम्मान बिदाई दी भोपाल (ईएमएस) । नगर निगम, भोपाल के 02 कर्मचारी अपनी सेवा अवधि पूर्ण कर निगम सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय में सेवानिवृत्त मशीनमैन हरीनारायण व श्रमिक फूल सिंह को शॉल-श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, पुष्प गुच्छ एवं मिष्ठान भेंट कर ससम्मान बिदाई दी और उनके सुखमय जीवन की कामना की। इस मौके पर अपर आयुक्त वरूण अवस्थी के अलावा सेवानिवृत्त अधिकारी@कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष एस. नजीर अहमद, डॉ. शमीम कुरैशी, राजेन्द्र सक्सेना, रामसिंह राठौर, हसन तैयब सहित निगम के अन्य कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि व निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। ईएमएस/ 01 मई 2025