इन्दौर (ईएमएस) आइकान एजुकेशन सोसायटी के चेयरमेन कांतिलाल बम, इंदौर इंस्टीट्यूट आफ ला के अध्यक्ष डा. अक्षय कांति बम, ग्रुप निदेशक इन्दौर इंस्टीट्यूट आफ ला प्रो. डा. मनप्रीत कौर राजपाल के आतिथ्य में इंदौर इंस्टीट्यूट आफ ला में दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स फेस्ट वाइब्रेंट 2के 25 चेप्टर-6 का भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन में शहर भर के विभिन्न संस्थानों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ डा. सुधीरा चंदेल द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर किया गया। आयोजन के प्रथम दिवस में अंतर महाविद्यालय गली क्रिकेट एवं फुटबाल मैच हुए। अगले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। रंगारंग प्रस्तुतियों ने विद्यार्थियों में जोश और उत्साह भरा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपूर्व दुबे ने कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व को संवारने के साथ टीम भावना और अनुशासन भी सिखाते हैं। विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सफल खिलाड़ियों को 2,00,000 रुपये के पुरस्कार भी दिए गए। आनन्द पुरोहित/ 01 मई 2025