छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। बीते 24 घंटे के दौरान सडक़ हादसे और फांसी लगाने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई। दोनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पहला मामला चांद थाना क्षेत्र का है। यहां सडक़ हादसे में युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा मामला कुण्डीपुरा थाना की धरमटेकड़ी क्षेत्र के संकटमोचन मंदिर के समीप की है। यहां एक किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामले में अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार चांद के खापा निवासी दीपचंद पिता रामभरोस यादव विवाह समारोह से लौट रहा था, तभी गांव के समीप ही सामने से आ रहे बाईक सवार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरा मामला धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के संकटमोचन मंदिर के समीप रहने वाली एक नाबालिग ने घरेलू विवाद के चलते अपने ही घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ईएमएस / 01 मई 2025