राज्य
02-May-2025


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश कुमार ठाकुर के पर्यवेक्षण में कोरबा जिले में कार्यरत विभिन्न माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के एजेंट द्वारा फ्लोरा मैक्स कंपनी की ठगी की शिकार महिलाओं को लोन रिकवरी के नाम पर धमकाए जाने के आरोप पर एजेंटों के विरुद्ध सतत विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है। अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उपरोक्तनुसार 11 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसी क्रम में चौकी सर्वमंगला में प्रार्थीया ने एक लिखित शिकायत दी कि एक रिकवरी एजेंट मेरे घर के पास आकर गाली-गुप्तार कर मारपीट किया हैं, इसकी शिकायत पर चौकी सर्वमंगला में अपराध क्रमांक 121/25 धारा 296, 351(2) BNS पंजीबद्ध कर सर्वमंगला पुलिस के द्वारा एक बैंक के कर्मचारी पर विधिवत कार्यवाही की गई। 02 मई / मित्तल