राज्य
02-May-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से दो मनरेगा मजदूरों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। प्रशासन के अफसरों ने पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है। पहली घटना एका थाना क्षेत्र के गांव पवरई में हुयी जहां दूध लेकर आ रहे जयदयाल पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। दूसरी घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव कुतकपुर की है जहां मनरेगा मजदूरी का काम करने वाले सत्येंद्र उर्फ सैलानी और विष्णु नामक दो मनरेगा मजदूरों की मौत हो गयी जबकि देवेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी मिलने पर थाना पुलिस और तहसील प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। तहसीलदार सिरसागंज सुशील कुमार ने बताया कि कुतकपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो मनरेगा मजदूरों की मौत हुयी है। पीड़ित परिजनों की हर संभव मदद की जायेगी। ईएमएस