राज्य
इन्दौर (ईएमएस) खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से 40 वे ग्रीष्मकालीन जिमनास्टिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चिमनबाग स्थित जिम्नास्टिक्स सेंटर पर पांच मई से पांच जून तक आयोजित किया जाएगा। सेंटर के संचालक अभय राहुल ने बताया कि आयोजित इस शिविर में आठ से 10 साल तक के बालक-बालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा। शिविर सुबह व शाम के सत्र में होगा। शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को अनुभवी कोच सत्यनारायण पंवार, अमन वर्मा, अन्नू जरीया, मेघा जरीया, महिमा पंवार प्रशिक्षण देंगे। आनन्द पुरोहित/ 02 मई 2025