राज्य
02-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) गुटका व्यापारी किशोर वाधवानी के स्वामित्व वाले समाचार पत्र दबंग दुनिया अखबार के सीईओ पंकज मजेपुरिया को पुलिस ने 500 करोड़ रुपए की काली कमाई को फर्जी बिलों के जरिए विज्ञापन की आय बताने के मामले में गिरफ्तार करते किशोर वाधवानी और उसके भतीजे नितेश वाधवानी की अग्रिम जमानत खारिज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। मामले में बताया जा रहा है कि पुलिस ने इसके पहले मजपुरिया को थाने में पेश होने तथा अखबार की प्रतियां लाने के लिए कई नोटिस भेजे गए थे, पर वह पेश नहीं हो रहा था। इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और अब रिमांड पर पूछताछ चल रही है। एसीपी विनोद दीक्षित ने बताया कि पंकज मजेपुरिया को ऑफिस जाते वक्त रास्ते से पकड़ा गया है। मामले में बताया जा रहा है डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस द्वारा ऑपरेशन कर्क के तहत 2020 में की गई रेड में गुटखा कारोबार में करीब 500 करोड़ की टैक्स चोरी सामने आने के बाद डीजीजीआई ने भादंवि की धाराओं 420, 467, 468, 471 और 120बी में केस दर्ज करवाती। आरोप लगाया था कि अप्रैल 2016 से मार्च 2020 के बीच की कमाई को विज्ञापन की आय बताकर टैक्स चोरी की गई है। मामले में किशोर वाधवानी को मुंबई से गिरफ्तार किया था वहीं नितेश को अग्रिम जमानत मिली थी तथा बाद में किशोर वाधवानी भी जमानत पर रिहा हो गया था। जमानत के बाद किशोर और नितेश ने पुलिस को बताया था कि अखबार का पूरा कामकाज पंकज मजेपुरिया देखता है। जिस पर पहले उसे नोटिस भेज बुलाया जब नहीं आया तो गिरफ्तार कर लिया गया। आनन्द पुरोहित/ 02 अप्रैल 2025