सरगुजा(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की घटनाएं अब जानलेवा होती जा रही हैं। ताजा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें एक तीन महीने का मासूम भी शामिल है। घटना सीतापुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-43) के बिशुनपुर के पास की है। जानकारी के अनुसार, दमगड़ा गांव निवासी दंपत्ति अपने बीमार बच्चे का इलाज कराने के लिए बाइक से सीतापुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार क्रमांक CG 15 EC 0892 ने अनियंत्रित होकर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार मासूम बच्चा, उसकी मां और पिता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार सड़क किनारे बाउंड्री वॉल से टकरा गई। कार चालक को भी चोटें आई हैं, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ धारा 304A (गैर इरादतन हत्या) सहित अन्य धाराओं में जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दी गई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)02 मई 2025