02-May-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या उत्साहित हैं पर उनका कहना है कि सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए किसी एक को श्रेय नहीं दिया जा सकता। कप्तान ने कहा है कि इस मैच में उनकी टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो ने ही अपनी-अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाई है। पंड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए और इसके बाद 100 रनों से मैच जीत लिया। हार्दिक का हालांकि मानना था कि उनकी टीम को 15 से 20 रन और बनाने थे। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है। जीत के बाद पंड्या ने कहा, ‘हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की और गेंदबाजी की उससे कहा जा सकता है कि सभी ने मिलकर प्रयास किये।’ उनकी टीम के दोनो ही सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन ने अर्धशतक लगाये जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी 48 रनों की पारी खेली। वहीं पंड्या ने भी इतने ही रन बनाये। पंड्या ने कहा, ‘बल्लेबाजी के दौरान हम एक-दूसरे से बात कर रहे थे कि शॉट्स खेलते रहें। शॉट्स ही अहम होते हैं। रोहित और रिकल्टन ने भी उसी तरह बल्लेबाजी की जैसी हम चाहते थे।’ हार्दिक ने गेंदबाजी को लेकर कहा, ‘ सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने सरल क्रिकेट खेला जिसका लाभ हमें मिला है। हमारा लक्ष्य हर मैच के अनुसार रणनीति बनाना है।’ गिरजा/ईएमएस 02 मई 2025