03-May-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच साई सुदर्शन ने एक और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ओपनिंग करते हुए सुदर्शन ने 48 रन बनाकर एक बार फिर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया। अब तक साई सुदर्शन के 10 मैचों में 504 रन हो गए हैं, जिससे उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया। यादव ने बीती रात राजस्थान के खिलाफ मैच में यह रिकॉर्ड तोड़ा था, लेकिन सुदर्शन ने इसे अपने नाम कर लिया है। इस सीजन में सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी ने गुजरात के लिए अहम योगदान दिया है। ऑरेंज कैप की रेस में क्रिकेटर 504 रन : साई सुदर्शन 475 रन : सूर्यकुमार यादव 470 रन : जोस बटलर 465 रन : शुभमन गिल 443 रन : विराट कोहली आईपीएल 2025 में अब तक का साई सुदर्शन का प्रदर्शन 74 बनाम पंजाब 63 बनाम मुंबई 49 बनाम आरसीबी 5 बनाम हैदराबाद 82 बनाम राजस्थान 56 बनाम लखनऊ 36 बनाम दिल्ली 52 बनाम कोलकाता 39 बनाम राजस्थान 48 बनाम हैदराबाद डेविड/ईएमएस 03 मई 2025