03-May-2025
...


कोलकाता (ईएमएस)। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मुकाबला खासा दिलचस्प होने जा रहा है। इस मैच की खास बात दोनों टीमों के कप्तानों ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच एक अच्छा टकराव देखने को मिलने वाला है। एक ओर जहां अय्यर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं पंत बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं। मुकाबला भारतीय समयानुसार रविवार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीजन में अब तक चार अर्धशतक लगाए हैं और कप्तानी के साथ बल्लेबाजी में भी शानदार फॉर्म में हैं। उनकी टीम 10 मैचों में 13 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। दूसरी तरफ लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने 10 मैचों में केवल 110 रन बनाए हैं और छह पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। हालांकि, चेन्नई के खिलाफ 63 रन की पारी ने थोड़ी राहत जरूर दी थी, लेकिन टीम फिलहाल 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था, जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें रिकॉर्ड 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। कप्तान बनने के बाद उन्होंने टीम को एकजुट किया है और अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं। हालांकि, टीम को ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होकर बाहर हो जाने का झटका लगा है। उनकी जगह अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी या जेवियर बार्टलेट को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है। पंजाब की बल्लेबाजी प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा और शशांक सिंह के इर्द-गिर्द घूम रही है। वहीं गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल की वापसी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक लेकर फॉर्म में लौटने का संकेत दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स को एक हफ्ते के विश्राम के बाद मैदान में वापसी करनी है। हालांकि मयंक यादव की वापसी से उन्हें थोड़ी मजबूती मिली, लेकिन पिछला मैच मुंबई से 54 रन से हार गए थे। लखनऊ की बल्लेबाजी निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मारक्रम पर निर्भर करती है, जिनका प्रदर्शन इस मुकाबले में निर्णायक साबित हो सकता है। टीम इस प्रकार हैं: लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्क्रम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई। पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई। डेविड/ईएमएस 03 मई 2025