राज्य
02-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली-एनसीआर में सुबह तेज आंधी-तूफान ने जमकर कहर मचाया। वहीं, तेज बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हुआ है। उधर, दक्षिणी दिल्ली में एक मकान पर पेड़ गिरने से तीन बच्चों समेत चार की मौत हो गई। वहीं यूपी के हापुड़ जिले में ओले गिरे हैं। बता दें कि ओले गिरने से कुछ किसानों को भारी नुकसान हुआ है। अभी जिनके खेतों में गेंहू की फसल खड़ी है, उन्हें नुकसान झेलना पड़ा। वही, तेज आंधी चलने से कई जगहों पर सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं। वहीं, सड़कों पर पेड़ गिरने से आवागमन पर भी प्रभाव पड़ा है। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि 1 और 2 मई को हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। बताया गया कि गुरुग्राम में रात को ही बादल छा गए थे। सुबह बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ वर्षा शुरू हो गई। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/02/ मई /2025