राज्य
02-May-2025
...


-प्रशासनिक सर्जरी भी होगी, मई में दतिया तो जून में सागर कलेक्टर होंगे रिटायर भोपाल,(ईएमएस)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से 30 मई तक के लिए तबादले शुरू हो गए हैं और तबादले के इच्छुक अधिकारी-कर्मचारी तबादला कराने के लिए जानकारी जुटाने में जुट गए हैं। इस बीच प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले होना भी तय है। जबलपुर कमिश्नर अभय कुमार वर्मा के रिटायर होने के बाद यहां नए अधिकारी की पोस्टिंग होना है, वहीं इस माह 31 मई को दतिया कलेक्टर संदीप कुमार मॉकिन और 30 जून को सागर संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत भी सेवानिवृत हो जाएंगे। बता दें जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा 30 अप्रैल को रिटायर हो चुके हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद अब जबलपुर संभागायुक्त के पद के लिए सचिव स्तर के अधिकारी की पोस्टिंग की जाना है। प्रदेश के बड़े संभागों में शामिल जबलपुर कमिश्नर बनने के लिए कुछ आईएएस अधिकारी लॉबिंग कर रहे हैं और माना जा रहा है कि सीएम डॉ मोहन यादव की हरी झंडी मिलते ही इस सप्ताह किसी अधिकारी की पदस्थापना जबलपुर संभागायुक्त के पद पर हो जाएगी। इसी तरह सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव पद पर कार्यरत शैलबाला मार्टिन भी 30 अप्रैल को रिटायर हो चुकी हैं। इसके बाद 31 मई को दतिया कलेक्टर मॉकिन का रिटायरमेंट है। इसलिए दतिया समेत कुछ अन्य जिलों के कलेक्टरों को भी बदला जा सकता है। वहीं सागर संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत का रिटायरमेंट जून में होगा। सिराज/ईएमएस 02मई25