राज्य
02-May-2025


-गर्मियों की छुट्टी में आने-जाने वाले यात्रियों को मिलेगा फायदा भोपाल,(ईएमएस)। गर्मियों में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सुलतानपुर से मुंबई के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 8-8 ट्रिप के साथ चलेगी। इस फैसले से यूपी और महाराष्ट्र के बीच यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन भोपाल मंडल के बीना, रानी कमलापति और इटारसी जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 04212 सुलतानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 मई से 23 जून 2025 तक हर सोमवार को सुबह 4 बजे सुलतानपुर जंक्शन से रवाना होगी। यह ट्रेन उसी दिन शाम 5:30 बजे बीना, रात 8:00 बजे रानी कमलापति और रात 10:20 बजे इटारसी पहुंचेगी। इसके बाद अलग-अलग स्टेशनों से होती हुई मंगलवार दोपहर 2:00 बजे मुंबई के एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी। वहीं वापसी में, गाड़ी संख्या 04211 एलटीटी-सुलतानपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 6 मई से 24 जून 2025 तक हर मंगलवार को शाम 4:35 बजे एलटीटी स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन बुधवार सुबह 6:00 बजे इटारसी, 7:45 बजे रानी कमलापति और 10:50 बजे बीना पहुंचेगी। इसके बाद अन्य स्टेशनों से होते हुए बुधवार रात 11 बजे सुलतानपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण और ठाणे पर भी ठहराव लेगी। सिराज/ईएमएस 02मई25