राज्य
02-May-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) द्वारा ‘‘सांची’’ के प्रबंधन सम्भालने के पश्चात एमपी स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) से संबद्ध सहकारी दुग्ध संघों की दुग्ध समितियों के दुग्ध प्रदायकों से क्रय किए जाने वाले दूध क्रय दरों में 01 मई 2025 से वृद्धि कर प्रभावशील की गई है। एमपीसीडीएफ से जानकारी के अनुसार 01 मई 2025 से सांची के दुग्ध प्रदायकों में नवीन दरों से दुध क्रय किए जाने पर दुग्ध प्रदायकों की आर्थिक स्थित सुदृढ होगी, और दुग्ध प्रदायकों को दुधारू पशुपालन में रूचि भी बढेगी। इन दुग्ध संघों की दुग्ध समितियों के दुग्ध प्रदायकों की बढाई गई दरें -ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादकों से दूध क्रय 700 रूपए प्रति किग्रा फैट के हिसाब से किया जाता था जो अब 01 मई 2025 से नवीन दर 760 रूपए प्रति किग्रा फैट पर क्रय किया जा रहा है। दूध क्रय की दर में 60 रूपए प्रति किलो ग्राम फैट की वृद्धि की गई है। -बुंदेलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध समितियों के दुग्ध प्रदायकों हेतु दूध क्रय 780 रूपए प्रति किग्रा फैट के हिसाब से किया जाता था जो अब 01 मई 2025 से नवीन दर 810 रूपए प्रति किग्रा फैट पर क्रय किया जा रहा है। दूध क्रय की दर में 30 रूपए प्रति किलो ग्राम फैट की वृद्धि की गई है। -उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध समितियों के दुग्ध प्रदायकों हेतु दूध क्रय 760 रूपए प्रति किग्रा फैट के हिसाब से दूध क्रय किया जाता था जो अब 01 मई 2025 से नवीन दर 780 रूपए प्रति किग्रा फैट पर क्रय किया जा रहा है। दूध क्रय की दर में 20 रूपए प्रति किलो ग्राम फैट की वृद्धि की गई है। ईएमएस/02/05/2025