हाथरस (ईएमएस)। थाना मुरसान क्षेत्र में एक युवक की छेड़खानी से परेशान होकर 16 वर्षीय हाईस्कूल छात्रा ने विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे छात्रा की हालत बिगड़ गई और उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के बाद उसकी स्थिति में सुधार हुआ है।पीड़ित परिवार के अनुसार एक गांव का युवक लंबे समय से छात्रा को परेशान कर रहा था। वह स्कूल जाते समय छात्रा की साइकिल रोक लेता था और छेड़खानी करता था। परिवार ने इस मामले की शिकायत पहले ही पुलिस से कर दी थी। युवक की लगातार परेशानी से तंग आकर छात्रा ने विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे छात्रा की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई।बताया जाता है घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की और आवश्यक जानकारी एकत्रित की है। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 02 मई 2025