राज्य
02-May-2025


8 --बैठक करते जिलाधिकारी राहुल पांडेय हाथरस (ईएमएस)। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनान्तर्गत (सीएम-एनएसवाई) नगर पालिका हाथरस व नगर पंचायत सहपऊ में नवसृजित, उच्चीकृत, विस्तारित नगरीय स्थानीय निकायों में मूलभूत सुविधाओं यथा पेय जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, मार्ग,सड़क, नाली एवं सौदर्यीकरण आदि के संबंध में प्रस्तुत डी.पी.आर.के परीक्षण हेतु समिति के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागर में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान समिति ने नगर निकायों द्वारा प्रस्तुत डी.पी.आर. का सूक्ष्म परीक्षण किया एवं विभिन्न परियोजनाओं की व्यवहार्यता, प्राथमिकता एवं क्रियान्वयन रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा करने के साथ ही योजनाओं की प्राथमिकता, लागत, समय सीमा तथा उनके सामाजिक व पर्यावरणीय प्रभावों पर भी विचार-विमर्श किया गया। समिति ने सुझाव दिया कि योजनाओं में जनहित, पर्यावरणीय संतुलन तथा दीर्घकालिक विकास को विशेष महत्व दिया जाए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रस्तावित कार्यों का यथासंभव सत्यापन कराया जाए तथा स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक तथ्यों की पुष्टि की जाए, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना का उद्देश्य नगर निकाय के नवसृजित क्षेत्रों को विकसित करना एवं नागरिकों को बुनियादी सुविधायें प्रदान करना है। उन्होंने नगर निकायों में सीवरेज, पेयजल, पार्किंग, सड़क, पार्क, सामुदायिक भवन, परिषदीय विद्यालय, आगनबाड़ी केन्द्र, बाजारों में स्ट्रीट लाईट, चौराहों का सौन्दर्यीकरण व बिजली क्षेत्र के आधारभूति संरचनाओं को विकसित करने के संबंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पलिका हाथरस, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सहपऊ, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, पटल सहायक आदि उपस्थित थे। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 02 मई 2025