इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान 51वॉं ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस शिविर 7 मई से 31 मई तक शहर के विभिन्न स्थानो पर लगाया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन के सचिव नीलेश वेद ने बताया कि शहर के विस्तार को देखते हुए इस वर्ष यह शिविर अभय प्रशाल, सिद्धार्थ सोनी एकेडमी गीता भवन के पास, बाल विनय मंदिर, स्पूतनिक प्रेस क्लब, टेबल टेनिस एकेडमी राजेन्द्र नगर, न्यू एरा पब्लिक स्कूल विजय नगर, व्ही.एस. टेबल टेनिस एकेडमी मानवता नगर आदि 8 स्थानों पर एक साथ लगाया जा रहा है। शिविर में प्रमोद सोनी, संजय मिश्रा, प्रशांत व्यास, गगन चंद्रावत, नीलेश परदेशी, कलीम खान, रोहन जोशी, उत्तरा पान्से, दिलीप कपूर, अजय वानखेडे, कामिल खान आदि प्रशिक्षक का दायित्व निभायेंगे। ग्रीष्मकालीन शिविर में अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक बच्चों को टेबल टेनिस खेल की बारीकियों से अवगत करायेंगे एवं फिटनेस पर विशेष ध्यान देंगे। इच्छुक खिलाड़ी उपरोक्त स्थानो पर चल रही टेबल टेनिस एकेडमीयों में अपनी प्रविष्टियॉं शाम 6 से 7.30 के मध्य 6 मई तक दे सकते है। उमेश/पीएम/03 मई 2025