छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बरारीपुरा स्थित बगलामुखी माता मंदिर में तीन दिवसीय प्रकट उत्सव का शुभारंभ शनिवार को प्रात: विधिवत रूप से किया गया। पहले दिन सुबह 6 बजे श्री बगलामुखी माता का अभिषेक, पूजन, आरती एवं सहस्त्र वचन जाप के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद बंटी साहू ने विशेष रूप से उपस्थित होकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। शनिवार को दिनभर पूजा-पाठ का क्रम चलता रहा वहीं रात्रि 8 बजे से श्रीश्री भगवती देवी जागरण गु्रप ने देवीगीतों की प्रस्तुति दी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु जागरण में शामिल हुए। 4 मई, रविवार को दूसरे दिन रात 8.30 बजे सोनाखार स्थित डमरू दल शिव तांडव ग्रुप की विशेष प्रस्तुति होगी। साप्ताहिक गीतास्वाध्याय आज विश्वगीताप्रतिष्ठानम की छिंदवाड़ा शाखा संकटमोचन हनुमान मंदिर, नरसिंहपुर रोड पर रविवार को गीता स्वाध्याय करेगी। इस दौरान अध्याय 4 के श£ोकों का पाठ होगा। उसके बाद अनूपचन्द्र त्रिपाठी व्याख्या करेंगे। इस दौरान रमेश मिगलानी, निर्मलाचार्य जी, नंदकुमार दीक्षित सहित अन्य गीतानुरागी एवं धर्मनिष्ठ महानुभाव इस दौरान मौजूद रहेगे। सिद्धार्थ ताम्रकार का निधन छोटी बाजार क्षेत्र के निवासी स्टाम्प वेंडर श्याम सुंदर ताम्रकार के पुत्र सिद्धार्थ ताम्रकार दीपू उम्र 27 वर्ष का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा रविवार को उनके निज निवास बड़ी माता मंदिर के पीछे से निकलेगी। ईएमएस/मोहने/ 03 मई 2025