मौसम: कभी चिलचिलाती धूप तो कभी मूसलाधार बारिश छिंदवाड़ा (ईएमएस)। मौसम की अनिश्चितता इस बार गर्मी के मौसम में लगातार बनी हुई है। कभी चिलचिलाती धूप लोगों को पसीना पसीना कर रही है तो कभी घने बादल, तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि मौसम को अचानक ठंडा बना रहे हैं। शुक्रवार को 39 डिग्री पारे के साथ दिनभर उमस से लोग परेशान रहे। रात में भी गर्म माहोल बना रहा। शनिवार की सुबह भी तेज धूप निकली लेकिन दोपहर होते होते अचानक मौसम बदला और लगभग 12 बजे धूल भरी तेज आंधी से शुरू हुई बारिश ने वातावरण को फिर से बदल दिया। अचानक तेज हवा और धूल भरी आंधी चलने से बाजार क्षेत्र मे हडबड़ी मच गई। सडक़ों पर चल रहे लोग इससे बचने जगह ढूंढते रहे तो दुकानदार और बाजार में ठेलों पर व्यापार करने वालो को इससे बचने खासी मशक्कत करनी पड़ी। बड़ी बूंदों के साथ शुरू हुई बारिश लगातार तो नहीं हुई लेकिन इसने माहौल की गर्माहट को कुछ कम दिया। गरज चमक के साथ मई के शुरुआती दिनों में लोगों ने शनिवार को कुछ ठंडक महसूस की। हालांकि दोपहर के बाद आसमान से धीरे-धीरे बादल भी छंटते देखे गए लेकिन चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिली है। छिंदवाड़ा शहर सहित पूरे जिले में कहीं जगह तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी होने के समाचार मिले हैं। उमस ने रात का बढ़ाया तापमान शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात का तापमान अचानक बढ़ गया। दरअसल शुक्रवार को दिन में अच्छी धूप खिली। इस वजह से रात में वातावरण मे गर्माहट देखी गई। यही वजह रही की 24 घंटों के दौरान लगभग 3 डिग्री उछल गया। शनिवार की सुबह न्यृनतम तापमान 2.9 डिग्री बढक़र 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। अगले तीन भी बारिश का अलर्ट मौमस विभाग ने छिंदवाड़ा के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है। ध्यान रहे छिंदवाड़ा से सटे सिवनी में भी दो दिन पहले तेज बारिश हुई। इससे लगे चौरई क्षेत्र में गुरुवार की रात ओले गिरने की खबरें मिली है। रविवार को भी ऐसी स्थिति यहां बन सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भी छिंदवाड़ा जिले में बारिश का मौसम बने रहने की संभावना जताई है। कहीं कहीं आंधी भी चल सकती है। दो सिस्टम एक्टिव आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के कृषि आधारित मौसम सूचना केंद्र के अधिकारियेां ने बताया कि इस समय चक्रवात के साथ एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। इसके एक्टिव होने के कारण मध्यप्रदेश में ओला और बारिश का दौर चल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव ऐसे ही बने रहने की संभावना बताई जा रही है। ईएमएस/मोहने/ 03 मई 2025