राष्ट्रीय
04-May-2025


जयपुर,(ईएमएस)। भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। इसी बीच शनिवार को राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में ले लिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों के चलते की गई, और रेंजर से पूछताछ जारी है। यह घटनाक्रम उस समय सामने आया जबकि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट चरम पर है। हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इस हमले के बाद पाकिस्तान पर आतंकियों को समर्थन देने के आरोप लगने लगे और सीमा पर भी गतिविधियां तेज हो गईं। बीएसएफ जवान अब भी पाक हिरासत में इससे पहले 23 अप्रैल को बीएसएफ के कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तानी रेंजर्स ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में पकड़ लिया था। बताया गया कि कुमार शॉ गलती से सीमा पार कर गए थे। वे ‘किसान गार्ड’ यूनिट का हिस्सा थे, जो सीमा के पास भारतीय किसानों की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं। एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए वह दूसरी ओर चले गए थे, जहां उन्हें पकड़ लिया गया। हालांकि भारत की ओर से विरोध पत्र सौंपने, फ्लैग मीटिंग्स करने और लगातार कूटनीतिक प्रयासों के बावजूद पाकिस्तान ने अभी तक जवान को लौटाया नहीं है। यहां तक कि उनके ठिकाने और स्थिति के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। पिछले हफ्ते पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स पर जवान की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें उनकी आंखों पर पट्टी बंधी थी और उनके पास उनका सामान रखा हुआ था। दोनों घटनाओं को जोड़कर देख रही है सुरक्षा एजेंसियां राजस्थान में पाक रेंजर की हिरासत और बीएसएफ जवान की गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियां परस्पर जोड़कर देख रही हैं। माना जा रहा है कि यह पाकिस्तान की ओर से जवाबी रणनीति हो सकती है या फिर भारत की प्रतिक्रिया। हिदायत/ईएमएस 04मई25