राष्ट्रीय
04-May-2025
...


-राहुल गांधी ने अमेरिका में सिख छात्र के सवाल का दिया जवाब, वीडिया वायरल नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से बात कर रहे हैं। इस दौरान एक सिख छात्र ने राहुल गांधी से 1984 के दंगों और सिखों के मुद्दों पर सवाल पूछे। छात्र ने राहुल गांधी से कहा कि आपने कहा कि राजनीति निडर होनी चाहिए, डरने की कोई बात नहीं होनी चाहिए, लेकिन हम सिर्फ कड़ा पहनना, पगड़ी बांधना नहीं चाहते, हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता चाहिए, जिसकी कांग्रेस पार्टी के शासन में अनुमति नहीं थी। छात्र ने कांग्रेस पर सिख आवाजों को अनसुना करने और 1984 के दंगों के आरोपियों को बचाने का भी आरोप लगाया। इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं जिम्मेदारी लेता हूं, 1980 के दशक में जो हुआ वह गलत था। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ब्राउन यूनिवर्सिटी में सिखों के लिए राहुल गांधी के मगरमच्छ के आंसू एक अपमान हैं। वह दावा करते हैं कि बीजेपी पगड़ी और कड़ा को खतरे में डालती है, लेकिन कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 के सिख विरोधी दंगों को अंजाम दिया। यूजर ने आगे लिखा कि कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 2018 में दिल्ली छावनी में हुए हत्याकांड में दोषी पाया गया था। आरोप है कि कांग्रेस ने सालों तक उन्हें बचाया। कांग्रेस पर ये भी आरोप है कि वो दंगों के आरोपियों को बचाती है और सिखों की बोलने की आजादी पर हमला करती है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सिराज/ईएमएस 04मई25