-बिहार का स्नैक मैन बचाने का गया दूसरे की जान, गंवा दी अपनी ही जान समस्तीपुर,(ईएमएस)। बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के बसही भिंडी गांव के रहने वाले जय कुमार सहनी, जिन्हें लोग सम्मान से स्नैक मैन के नाम से जानते थे, वह अब नहीं रहे। जीवनभर जहरीले सांपों को बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ने वाले जय कुमार की मौत सांप के काटने से ही हुई, जिनकी रक्षा उन्होंने अपना धर्म बना लिया था। जय कुमार सहनी पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से सांपों के रेस्क्यू और संरक्षण का काम कर रहे थे। उन्होंने हजारों जहरीले सांपों को न सिर्फ लोगों से बचाया बल्कि उन्हें जंगलों में छोड़कर जीवनदान दिया। वह लोगों को सांपों से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और सर्पदंश से बचाव के उपाय सिखाने में भी सक्रिय थे। समस्तीपुर जिले में अगर किसी घर या इलाके में सांप निकल आता था, तो सबसे पहले स्नैक मैन यानी जय कुमार को ही बुलाया जाता था। अफसोस कि जिस नागवंश की सुरक्षा का उन्होंने बीड़ा उठाया था, उसी नाग वंश के एक सांप ने उनकी जिंदगी छीन ली। बता दें जय कुमार के पास एक गांव से कॉल आया कि एक जहरीला सांप घर में घुस गया है। जय कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान जहरीले सांप ने उनके दाहिने हाथ के अंगूठे में डस लिया। कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि जय कुमार सहनी वर्ष 2000 से सांप पकड़ने का काम कर रहे थे। उन्होंने एक मुहिम चला रखी थी, जिससे न केवल सैकड़ों लोगों की जान बचाई, बल्कि हजारों सांपों को जीवनदान भी दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है। लोग इसे एक ट्रैजिक बता रहे हैं और सावधानी हटी दुर्घटना घटी जैसे स्लोगनों के साथ लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सिराज/ईएमएस 04मई25