मऊ,(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र में एक सिरफिरे प्रेमी ने शादी तय होने से नाराज़ होकर युवती पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में युवती का चेहरा, गर्दन और कंधा बुरी तरह झुलस गया है। उसे गंभीर हालत में आजमगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसके 60 फीसदी तक जलने की पुष्टि की है। जानकारी अनुसार 25 वर्षीय पीड़िता की 23 मई को तिलक और 27 मई को शादी तय थी। ऐसे में मुख्य आरोपी राम जनम सिंह पटेल (जो पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों का पिता है) युवती से पिछले पांच साल से प्रेम संबंध रखता था। जब उसे युवती की शादी की खबर मिली, तो उसने अपनी ज़िंदगी की सबसे खौफनाक योजना बना डाली। आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से 1 मई की दोपहर, जब युवती आखिपुर गांव से यूनियन बैंक से पैसे निकालकर लौट रही थी, तभी रास्ते में रोक लिया। आरोपी राम जनम और उसके दो साथी सुरेंद्र यादव और मनोज यादव ने युवती को घेर लिया और उस पर तेजाब फेंक दिया। घटना को अंजाम दे आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन पीड़िता ने अस्पताल में बयान देकर मुख्य आरोपी की पहचान बता दी। इसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके में नाकेबंदी की गई और आरोपियों की धरपकड़ शुरू हुई। घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हम पीड़िता को पूरी सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हिदायत/ईएमएस 04मई25