कोटा,(ईएमएस)। देशभर के लाखों छात्रों के लिए नीट परीक्षा एक सुनहरे ख्वाब की मानिंद होती है, लेकिन राजस्थान के कोटा से एक बार फिर ऐसी खबर सामने आई, जिससे सभी अंदर तक हिल गए। दरअसल नीट-यूजी 2025 परीक्षा से ठीक एक दिन पहले, कोटा में नीट की तैयारी कर रही एक 17 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। वह मध्य प्रदेश के श्योपुर से अपने माता-पिता के साथ डॉक्टर बनने का सपना लेकर कोटा आई थी। जानकारी अनुसार उक्त घटना कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथपुरम इलाके की है, जहां छात्रा अपने परिवार के साथ रहती थी। उसके माता-पिता दोनों सरकारी शिक्षक हैं। छात्रा पिछले दो साल से नीट की तैयारी में जुटी थी और आज 4 मई 2025 को उसे परीक्षा देनी थी। लेकिन शनिवार को उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। छात्रा का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। कोटा को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी का गढ़ माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह शहर छात्र-छात्राओं द्वारा की जा रही आत्महत्याओं के लिए भी कुख्यात होता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो साल 2023 और 2024 में ही दर्जनों छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की है। हिदायत/ईएमएस 04मई25