नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्र सरकार जनरल स्टोर से दवाइयों की बिक्री को जल्द ही मंजूरी दे सकती है। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड ने,कमेटी से जो अनुशंसा प्राप्त हुई थी, उसे मान लिया है। कमेटी की अनुशंसा के अनुसार बिना लाइसेंस के भी अब जनरल स्टोर्स के माध्यम से ओटीसी के तहत आने वाले दवाओं की बिक्री जनरल स्टोर्स के माध्यम से हो सकेगी। इसमें फार्मासिस्ट की जरूरत नहीं होगी। सरकार के इस फैसले का विरोध ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट द्वारा किया जा रहा है। ऑर्गेनाइजेशन का कहना है, यदि सरकार ने यह निर्णय लिया,तो देश के 12 लाख केमिस्ट निर्णय के खिलाफ देशभर में आंदोलन करेंगे। एसजे / 04 मई 25