व्यापार
05-May-2025


- भविष्य में कर्ज लेना हो सकता है सस्ता नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 में ब्याज दरों में अहम कटौती की संभावना है। एसबीआई की नई रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, इस साल मार्च तक महंगाई दरों में कमी से आर्थिक माहौल सुधर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी और अप्रैल 2025 में पहले ही 0.50 फीसदी कटौती हो चुकी है और जून और अगस्त 2025 में 75 बेसिस प्वाइंट की और कटौती संभव है। विदेशी मुद्रा में भी बदलाव की संभावना है। 2025 में रुपया डॉलर की तुलना में 85-87 प्रति डॉलर के दायरे में रह सकता है। अमेरिकी महंगाई में कमी और आयात टैरिफ से डॉलर पर दबाव पड़ सकता है। मार्च 2025 में अमेरिका की सीपीआई 2.4 फीसदी रही है और फेड की ओर से आगामी दो सत्रों में ब्याज दरें स्थिर रखने की संभावना है। भारत में महंगाई दर नियंत्रण में है और आर्थिक वृद्धि स्थिर दिख रही है। RBI को इस संकेत के बावजूद ब्याज दरों में कटौती की दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। कुल मिलाकर आरबीआई की कटौती से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार की संभावना है, हालांकि इसका असर बैंकिंग सेक्टर पर भी पड़ेगा। भविष्य में कर्ज लेना सस्ता हो सकता है, वहीं बैंक जमा पर मिलने वाला ब्याज भी कम हो सकता है। यह अर्थव्यवस्था के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। सतीश मोरे/05मई ---