04-May-2025
...


-आरा रेलवे स्टेशन के हनुमान मंदिर से आंख और मुकुट चोरी आरा (ईएमएस)। बिहार के आरा से एक अद्भुत और चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जिसने लोगों की भावनाओं को आहत किया है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शनिवार रात अज्ञात चोरों ने हनुमान मंदिर में घुसकर भगवान बजरंगबली की मूर्ति से सोने की आंख और चांदी का मुकुट चुरा लिया। यह घटना आरा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर की है, जो स्थानीय आस्था का केंद्र माना जाता है। रविवार की सुबह जब पुजारी श्रीराम दास रोज की तरह मंदिर की साफ-सफाई के लिए पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मूर्ति की आंख और मुकुट गायब हैं। तुरंत ही उन्होंने रेलवे पुलिस और स्थानीय थाना को इसकी जानकारी दी। पुजारी ने बताया कि चोरी गए मुकुट की कीमत लगभग दो लाख रुपये है, जबकि मूर्ति की सोने की आंखें लाखों रुपये की थीं। यही नहीं, चोर मंदिर में बजने वाला भजन वाला पेन ड्राइव भी अपने साथ ले गए। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। भीड़भाड़ वाले स्टेशन परिसर में ऐसी घटना से स्थानीय लोग बेहद आक्रोशित हैं। लोगों का कहना है कि जब भगवान के मंदिर में चोरी हो सकती है, तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और भगवान के आभूषणों की बरामदगी की जाए। - सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, कुछ संदिग्ध गतिविधियां फुटेज में देखी गई हैं और उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।