रांची(ईएमएस)। कांके थाना प्रभारी सुशील कुमार को हटाकर पुलिस केंद्र भेजा गया है। उनकी जगह प्रकाश रजक को कांके का नया प्रभारी बनाया गया है। डीआईजी चंदन सिन्हा ने रविवार को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। वहीं, रणविजय शर्मा को तमाड़ अंचल का प्रभारी बनाया है। बता दें कि सुशील कुमार के खिलाफ कार्य में लारपरवाही की शिकायतें मिल रही थीं। चोरी की एक घटना में शिकायत के बाद भी न तो केस दर्ज किया और न ही घटनास्थल पर गए थे। कर्मवीर सिंह/04मई/25