इन्दौर (ईएमएस) आचार्य शिरोमणि दिगम्बर जैनाचार्य विशुद्ध सागर महामुनिराज के पट्टाचार्य महोत्सव पर डाक विभाग द्वारा जारी विशेष आवरण का अनावरण जीपीओ के फिलाटेलिक ब्यूरो में सांसद शंकर लालवानी, प्रवर अधीक्षक डाकघर शिवांसु कुमार एवं प्रवीण श्रीवास्तव सहायक निदेशक द्वितीय की उपस्थिति में किया गया। ज्ञात हो कि इंदौर में विशुद्ध सागर महाराज को पट्टाचार्य की पदवी से अलंकृत किया गया है। इस अवसर पर ओम पाटोदी, अंजुल पांड्या भी उपस्थित थे । उपस्थितों का आभार वरिष्ठ पोस्ट मास्टर सुनिता सिंह ने माना। आनन्द पुरोहित/ 04 मई 2025