04-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) तीन इमली बस स्टैंड के पीछे स्थित खेल मैदान पर आगामी 10 मई से 24 मई तक विधायक ट्रॉफी 2025 नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के संरक्षण में आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी सम्मिलित होंगे। आयोजक विधायक गोलू शुक्ला, दीपक वर्मा, विनोद खंडेलवाल और आवेश राठौर ने संयुक्त रूप से बताया कि यह टूर्नामेंट विधायक ट्रॉफी का पहला संस्करण होगा। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख रुपए और उपविजेता को 51 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके साथ ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी और हर दिन मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों के लिए भी आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं, जिससे आयोजन में रोमांच और भी बढ़ेगा। आनन्द पुरोहित/ 04 मई 2025