४ हजार ५२१ विद्यार्थी हुए उपस्थित, १३५ रहे अनुपस्थित छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) रविवार को जिले भर के ११ परीक्षा केन्दा्रें में आयोजित की गई। सभी केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई। इस परीक्षा में जिले भर से कुल ४ हजार ६४६ परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें रविवार को ४ हजार ५२१ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। १३५ विद्यार्थी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देने नहीं पहुंचे। सुबह 11 बजे से सभी केंद्रों पर विद्यार्थियों का प्रवेश आरंभ हुआ। इस दौरान गहन जांच प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें बॉयोमेट्रिक वेरीफिकेशन, चेहरा पहचान प्रणाली (फेस रिकग्निशन) और पहचान पत्र की पुष्टि शामिल रही। परीक्षा में सख्ती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छात्राओं से हेयर पिन, नाक की कील, कान की बालियां और यहां तक कि गले का धागा भी उतरवा दिया गया। पुलिस ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई थी। कुछ को लगा कठिन तो कुछ को सामान्य छिंदवाड़ा में नीट की परीक्षा के विद्यार्थी परीक्षा देने के बाद केंद्र से बाहर आए और पेपर के बारे में चर्चा की छात्रा जीया गुप्ता ने बताया है कि पेपर कठिन आया था। जिस हिसाब से हमने तैयारी की थी। उसके अनुसार पेपर काफी कठिन था। पेपर आने के बाद थोड़ा नरवस थी लेकिन जैसे जैसे पेपर करती गई पेपर हल होता गया। हालांकि समय कम पड़ गया। जिसकी वजह से कुछ प्रश्र छूट गए। वहीं हर्ष चौरे ने बताया है कि वह सेंटर पर निर्धारित समय से ३० मिनट पहले ही पहुंच गए थे। पेपर आने के पहले उनके मन में डर था कि पेपर कैसा आता है। लेकिन जैसे ही पेपर मिला उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई । उनका कहना है कि लगभग अधिकांश प्रश्नों के उत्तर उन्हे ज्ञात थे। हालांकि समय की कमी उन्हे भी हुई है। वहीं कुछ विद्यार्थियों ने बताया है कि पेपर ठीक ठाक आया था। पेपर छुटते ही लग गया जाम गल्स कॉलेज को नीट परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया था। शाम को पांच बजे पेपर छुटते ही सेंटर के बाहर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। देखते ही देखते चौपहिया व दोपहिया वाहनों का हुजूम लग गया। कुछ ही देर में यह जाम गर्ल्स कॉलेज से बस स्टैंड तक पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर यह जाम अनगढ़ हनुमान मंदिर तक पहुंच गया था। जाम की स्थिति देखते ही यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को दुरूस्त करवाया। ईएमएस / 04/05/2025