04-May-2025


योजना शाखा के चक्कर काट रहे हितग्राही, सरकारी दुकान से नहीं मिल रहा राशन छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। सरकारी राशन दुकान से १० माह बीत जाने के बाद भी पर्ची नहीं मिल पाई है। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बीपीएल सर्वे में शामिल हुए करीब सैकड़ो परिवार ऐसे हैं, जिन्हें अब तक खाद्यान्न पर्ची नहीं मिल पाई । गरीब परिवारों को राशन की खाद्यान्न पर्ची बनवाने के लिए १० माह से परेशान होना पड़ रहा है। वहीं नगर के सभी ४८ वार्डो में निवासरत पात्र हितग्राही जिनका नाम बीपीएल की सर्वे सूची में तो आ गया, लेकिन 10 माह बीत चुके हैं इसके बावजूद भी उन्हें खाद्यान पात्रता पर्ची नहीं मिल रही है। जिससे हितग्राही योजना कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं। नगरीय क्षेत्र में ऐसे कई पात्र हितग्राही है जिनको आज तक खाद्यान पर्ची वितरित नहीं की गई है। पात्र हितग्राहियों ने आरोप लगाया है कि पिछले आठ नौ माह से वह नगर निगम कार्यालय के चक्कर काट रहे है लेकिन अधिकारी कर्मचारी कोई उचित जवाब नहीं दे रहे है। इस वजह से हितग्राहियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हितग्राहियों ने यह भी बताया है कि खाद्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी इस मामले में उचित जवाब नहीं देते है। पात्र हितग्राहियों मंाग की है कि उनकी जल्दी ही खाद्यान्न पर्ची बनाई जाए और खाद्य अधिकारी जल्द से जल्द उसे हस्ताक्षर कर हितग्राहियों को प्रदान करे। हजारों की संख्या में है हितग्राही नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा में १ हजार से अधिक लोग ऐसे हैं जिनका बीपीएल गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र पिछले १० माह पहले बन चुके है, लेकिन उसके बाद वे कई बार योजना कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उनकी पात्रता पर्ची की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। योजना कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 10 माह से भोपाल से खाद्य पर्ची नहीं आई है। जिसके कारण पात्रता पची नहीं मिल पा रही है। हम इसे ऑनलाईन चढ़ा देंगे। भोपाल से पर्ची आने के बाद ही हितग्राहियों की राशन दुकान में बायोमेट्रिक का वेरीफिकेशन होगा और उसके बाद ही राशन मिल पाएगा। हितग्राहियों द्वारा खाद्यान्न पर्ची के लिए बार बार योजना कार्यालय तो कहीं खाद्य आपूर्ति विभाग जाना पड़ता है। जिसके चलते उन्हें कई बार मजदूरी से भी वंचित होना पड़ रहा है। ऐसे में परिवार का भरण-पोषण करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। दस माह से नहीं मिली खाद्यान्न पर्ची नगर निगम के ४८ वार्डो में हजारों हितग्राही ऐसे है जिनका एक साल के अंदर बीपीएल की सर्वे सूची में नाम जोड़ा गया है, इन्हें गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र योजना कार्यालय से प्राप्त हो चुके हैं और निगम कर्मचारियों के द्वारा ऑनलाईन भी अपडेट किया जा चुका है। पात्र हितग्राहियों के नाम बीपीएल सर्वे सूूची में शामिल तो हो गया है, लेकिन उन्हें पात्रता पर्ची प्राप्त न होने से वे इस योजना से वंचित हो रहे हैं। दुकान से महंगे दामों पर खरीद रहे अनाज नगर निगम के वार्ड नं २८ निवासी धनपाल ने बताया कि उनका नाम पिछले ९ माह पहले बीपीएल सूची में जोड़ा जा चुका है, लेकिन आज तक खाद्यान्न की पर्ची नहीं मिली है। जिसके चलते उन्हें सरकारी उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं मिल पा रहा है। राशन न मिल पाने की वजह से वह परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहे हैं। उचित मूल्य की दुकान में कम दाम पर मिलने वाले गेहूं व चावल बाजार से महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है। जिससे दिनभर की मजदूरी में दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। हितग्राही रजक ने बताया कि कई बार मैंने योजना कार्यालय जाकर अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन उनका कहना है कि पिछले 10 माह से हमें खाद्य पर्ची भोपाल से प्राप्त नहीं हैं, जैसे ही प्राप्त होगी, आपको दे दी जाएगी। ईएमएस / 04/05/2025