छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। सरकारी जमीन में भू माफियाओं का कब्जा होने संबंधी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से की गई है। तामिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मोहलीमाता के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में खसरा नं. १०८/१ की सरकारी जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जो इस अवैध कब्जे को खाली नही कर रहे हैं। इस अवैध कब्जे के कारण अन्य ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस अवैध कब्जे को हटाकर यहां पर पंचायत भवन निर्माण करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में वन विभाग को भी सूचना दी थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त भूमि वन विभाग के नक्शे से बाहर होने की बात कहकर कार्रवाई से इंकार कर दिया गया है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जनहित में यह जमीन पंचायत भवन के लिए उपलब्ध कराए जाने की गुहार प्रशासन से लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी जमीन पर क्षेत्र के ही कुछ दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है जो जमीन से कब्जा खाली नही कर रहे हैं इसे लेकर पंचायत ने कई बार नोटिस दे चुकी है, लेकिन कब्जाधारी सरकारी जमीन छोड़ने तैयार नहीं हैं। इसीलिए ग्रामीणों ने यहां पंचायत भवन बनाने की मांग की है। ईएमएस / 04/05/2025