- 5,000 रुपए से सब्सक्रिप्शन शुरू; कम जोखिम में बेहतर रिटर्न का मौका नई दिल्ली (ईएमएस)। टाटा म्युचुअल फंड ने सोमवार को नया निवेश विकल्प पेश किया है। इस नए फंड का नाम टाटा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव फंड ऑफ फंड है। इस ऑपन-एंडेड फंड ऑफ फंड में निवेशक घरेलू म्युचुअल फंड्स के विभिन्न योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। इस नई स्कीम का सब्सक्रिप्शन 5 मई से 19 मई तक में किया जा सकेगा, जबकि कंटिन्यू सेल और रिपरचेज के लिए 25 मई से फिर से खुलेगा। इस स्कीम में मिनिमम 5000 से निवेश करना शुरू किया जा सकता है और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में आगे निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम का बेंचमार्क क्रिसिल कॉम्पोजिट बॉन्ड इंडेक्स (60) और निफ्टी 50 आर्बिट्रेज टीआरआई (40) है। यह स्कीम किसी लॉक इन पीरियड के साथ आती है, लेकिन निवेशकों को एग्जिट लोड के नियमों का ध्यान रखने की जरूरत है। इस नई फंड ऑफर में, फंड मैनेजर बाजार की स्थिति और कारोबारी माहौल के अनुसार अलग-अलग म्युचुअल फंड योजनाओं में निवेश करेगा। इससे उन्हें निवेश पोर्टफोलियो को मिलाने और निवेश को बेहतर बनाने का मौका मिलेगा। टाटा म्युचुअल फंड की योजनाओं के अलावा इस स्कीम में आवश्यकता पड़ने पर अन्य म्युचुअल फंड हाउस की योजनाओं में भी निवेश किया जा सकेगा। सतीश मोरे/05मई ---